Rahul Gandhi on Vote Chori: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि अब जनता जाग चुकी है और ‘वोट चोरी’ अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है और आम जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक सब कुछ देख रहे हैं और आने वाले चुनावों में इसका जवाब जरूर देंगे।
विपक्षी दलों को संदेश
अपने बयान में राहुल गांधी ने विपक्षी दलों को भी साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा। राहुल ने यह भी कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे देश की जनता की लड़ाई है।
जनता की भूमिका पर जोर
राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि भारत की असली ताकत उसकी जनता है। उन्होंने कहा कि जब जनता जाग जाती है तो कोई भी ताकत उसके अधिकारों को दबा नहीं सकती। इसी विश्वास के साथ उन्होंने ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया और जनता से अपील की कि लोकतंत्र बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं।
