Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक, हिसार पुलिस ने तीन महीने की जांच के बाद उनके खिलाफ 2,500 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की है। जांच में ऐसे सबूत सामने आए हैं, जिनसे यह साबित होता है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारियां जुटा रही थीं।
मई में हुई थी गिरफ्तारी
ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें सोशल मीडिया पर Travel With Jo चैनल के नाम से जाना जाता है, को मई 2025 में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं और कम से कम तीन बार पाकिस्तान जा चुकी थीं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद रहीम को भारत से निष्कासित कर दिया गया था।
ISI एजेंट्स से कनेक्शन
चार्जशीट में दावा किया गया है कि ज्योति लंबे समय से जासूसी कर रही थीं। उनके पाकिस्तान अधिकारी रहीम के अलावा आईएसआई एजेंट्स शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों से भी संपर्क होने की बात सामने आई है।
बार-बार विदेश यात्राएं
पुलिस जांच के अनुसार, ज्योति पिछले साल 17 अप्रैल को पाकिस्तान गईं और एक महीने बाद भारत लौटीं। इसके बाद जून में चीन और फिर नेपाल की यात्रा भी की। चार्जशीट में यह भी दर्ज है कि ज्योति के पाकिस्तान दौरे के सिर्फ चार दिन बाद ही पहलगाम आतंकी हमला हुआ था।
