राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की पेशकश की
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाराज की बिगड़ती सेहत और किडनी फेल्योर की स्थिति में अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और जवाब
हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस कदम को ‘पीआर स्टंट’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पर राज कुंद्रा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा:
“हम कितनी अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना हिस्सा देना चाहता है, तो उसे पीआर स्टंट कहा जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे। मेरा अतीत मेरे वर्तमान विकल्पों को रद्द नहीं करता।”
राज ने आगे कहा, “मेरे इरादों को संदेह की नजर से मत तौलें। कम आंकें और ज्यादा प्यार करें, शायद किसी की जान बच जाए।”
सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
जहां कुछ लोग राज कुंद्रा के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई ने इसे महज ‘पब्लिसिटी मूव’ बताया। विवादों में अक्सर घिरे रहने वाले राज का कहना है कि “सच्ची नीयत को गलत नजरिए से देखना समाज की सबसे बड़ी विडंबना है।”
धोखाधड़ी मामले में भी फंसे शिल्पा-राज
इसी बीच, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी एक और विवाद में फंसे हुए हैं। बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दंपति पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एफआईआर के अनुसार, 2015 से 2023 तक कोठारी ने उनकी कंपनी में निवेश किया, लेकिन आरोप है कि धनराशि का उपयोग निजी खर्चों में किया गया।
