शिक्षक की कमी से जूझ रहा स्कूल ,बच्चो का भविष्य दाव पर  ,ग्रामीण शिक्षक की मांग पहुंचे कलेक्टर | 

0
14

विनोद चावला 

धमतरी | धमतरी जिले के मुनाई केरा ग्राम के ग्रामीण शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहां उन्होंने कलेक्टर से मिलकर प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की मांग की है | मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी की बात कह रहे हैं |  बता दे कि धमतरी जिले में ट्रांसफर महीने के बाद से कई स्कूल एकल शिक्षक के हो गए है | जिसके चलते छात्र-छात्राएं अभिभावकों  के साथ शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे |  मामले की गंभीरता को देखते हुए धमतरी कलेक्टर ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया गया  | जिले में साल-दर-साल स्कूलों की संख्या बढऩे के साथ प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है, लेकिन शिक्षकों की कमी छात्रों के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा में बाधा बनकर खड़ी है ।  


  मंगलवार को मुनाईंकेरा गाव के ग्रामीण भी शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे  |  उनका कहना है कि स्कूल में 3 शिक्षक थे जिसमें से एक शिक्षक को संकुल समन्वयक बनवाया गया है , तो वही बचे 2 शिक्षकों में से छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने वाले  एक शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है | वही बचे हुए शिक्षक द्वारा छात्रों को सही पढ़ाई नहीं कराई जा रही |  जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है |  ग्रामीणों की मांग है कि ट्रांसफर किए गए शिक्षक को पुनः स्कूल में भेजा जाए |  वहीं अगर एक शिक्षक की जरूरत जिला प्रशासन को है तो वर्तमान शिक्षक को उस जगह ट्रांसफर करवाया जाए  | जिससे छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिलती रहे  | 


वही इस मामले में कलेक्टर धमतरी ने यह माना है कि ट्रांसफर महीने के बाद कई स्कूल एकल शिक्षक हो गए हैं  |  इस बात से शिक्षा मंत्री को अवगत कराते हुए शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है | जिले में 80% स्कूलों में समस्या को हल कर लिया गया है |  साथ ही बचे हुवे स्कूलों में डीएमएफ फंड से अतिशेष शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है ,जल्द ही जिले में शिक्षको की कमी को पूरा कर लिया जाएगा ।