अब दलालो की शरण में निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता | देखिये तस्वीरों और वीडियों को | आरोपी अफसर के साथ अमन भी आये नजर |

0
9

छत्तीसगढ़ पुलिस और उसके नामीगिरामी अफसरों की आँखों में धूल झोकते हुए कई गंभीर मामलो का आरोपी और निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता इन दिनों दिल्ली में अदालती मामलो को निपटाने का दावा करने वाले लोगो की शरण में जा बैठा है | इस अफसर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेहद करीबी और प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह भी साथ दिखाई दे रहे है | बताया जाता है कि SIT के गठन को चुनौती देने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस सरकार के अरमानो पर पानी फेरने के लिए बड़ी प्लानिंग दिल्ली में की जा रही है | यह विडिओ  दिल्ली के ” THE  BIG CHILL CAFE ” का है | खान मार्किट स्थित इस रेस्टॉरेंट में निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता उन दलालो से नियमित बैठक कर रहा है , जो न्यायधिशो से सीधा संपर्क करा कर मामले को ” सेट ” करने का दावा करते है | ऐसा ही एक शक्श उनके साथ बैठा है , जिसका दावा है कि छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर हाई कोर्ट के कई जजों के साथ उसका कारोबारी रिश्ता है | भले ही यह दावा झूठा क्यों ना हो ? 

https://www.youtube.com/watch?v=sSohrJqCC8o&feature=youtu.be


  तस्वीरों और विडिओ में आप साफ़ तौर पर देख सकते है कि आरोपी अफसर मुकेश गुप्ता और अमन सिंह आजुबाजु में बैठे हुए है |  जबकि उनके सामने की कुर्सी पर मौजूद शक्श मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सबक सिखाने के लिए वार्तालाप करने में जुटा हुआ है | अदालत में वकीलो और न्यायधिशो के बीच कानून को लेकर जिरह आम बात है | यह स्वस्थ अदालतीय  परम्परा है |  लेकिन अदालत के बाहर कई ऐसे भी लोग है जो न्याय और न्यायधिशो को प्रभावित करने का दावा कर अदालत की साख में बट्टा लगाते है | माननीय न्यायपालिका को ऐसे शख्शो की नाक में नकेल डालना चाहिए |