बेंगलुरु में नर्सिंग छात्रा पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में देर रात एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नर्सिंग की छात्रा पी सुष्मिता पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। घटना बसप्पा गार्डन स्थित एक घर में हुई, जहां 45 वर्षीय लिव-इन नौकरानी ललिता ने सुष्मिता पर हमला किया। पीड़िता अपने परिवार के मित्रों वेणुगोपाल और सरोजम्मा के घर खाना खाने आई थी और वहीं रुकी हुई थी।
मामूली बहस से बढ़ा विवाद
रात के खाने के बाद सुष्मिता और नौकरानी ललिता के बीच घर के काम को लेकर कहासुनी हुई। सुष्मिता ने ललिता को काम में लापरवाही पर टोका, जिससे ललिता नाराज हो गई। गुस्से में उसने आधी रात को सो रही सुष्मिता पर चाकू से हमला कर दिया। घर के मालिक नीचे सो रहे थे, इसलिए पीड़िता की चीखें अनसुनी रहीं।
पीड़िता की हालत और बचाव
हमले के बाद सुष्मिता बेहोश हो गई। लगभग तीन बजे सुबह वह होश में आई और तुरंत सरोजम्मा को फोन कर मदद मांगी। सरोजम्मा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
आरोपी की फरारी और गिरफ्तारी
हमले के बाद ललिता ने बहाना बनाकर घर से भाग गई। वह ऑटो लेकर मैजेस्टिक पहुंची और फिर अपने गांव कोलार चली गई। पुलिस ने शिकायत के बाद उसकी तलाश शुरू की और रविवार शाम को कोलार के गांव से उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
