
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। संयुक्त क्षेत्र के उद्यम भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) संयंत्र में 23 सितंबर 2009 को हुए चिमनी हादसा की जांच के लिए गठित बख्शी आयोग की रिपोर्ट पर अतिशीघ्र समुचित कार्रवाई की मांग भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ ने की है ।
गौरतलब है चिमनी हादसा में मृत श्रमिकों की 10 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा में महासंघ के महामंत्री राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि 23 सितंबर 2009 को बालको की 275 मीटर निर्माणाधीन चिमनी धराशायी हो गई थी । सैंकड़ों मजदूर चिमनी की चपेट में आए जिसमें 41 मजदूरों के मृत्यु की पुष्टि की गई थी । इस हादसे की न्यायिक जांच के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बख्शी आयोग गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट तीन वर्षों बाद आई । रिपोर्ट में बालको प्रबंधन ठेका कंपनी जीडीसीएल एवं सेपको को दोषी पाया गया किंतु अभी तक दण्डात्मक कार्रवाई नहीं की गई है । न्यायालय में अपराधिक मामला विचाराधीन है । 10 साल गुजरने के बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिली है जिस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।
—————————————–