AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकी को कड़े शब्दों में निंदनीय करार दिया। ओवैसी ने कहा कि मुनीर के बयानों से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान लगातार भारत को खतरा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने मुनीर की भाषा को “सड़कछाप आदमी” जैसा बताते हुए भारत से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही ओवैसी ने सरकार से कहा कि रक्षा बजट बढ़ाना बेहद जरूरी है ताकि देश हर चुनौती के लिए तैयार रह सके।
कांग्रेस नेताओं का भी कड़ा रुख
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी असीम मुनीर के बयानों को “खतरनाक और भड़काऊ” बताया। उन्होंने अमेरिका के इस रवैये पर चिंता जताई, जहां मुनीर को विशेष व्यवहार मिला। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और विदेश मंत्रालय के जवाब की सराहना की। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुनीर की धमकी ने पाकिस्तान की मंशा को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है।
अमेरिका की धरती से दी गई धमकी
असीम मुनीर ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि अगर भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह क्षेत्र को परमाणु युद्ध में धकेल देगा, जिससे “लगभग आधी दुनिया” तबाह हो सकती है। उन्होंने सिंधु नदी पर बांध निर्माण और कश्मीर को लेकर भी भारत विरोधी बयान दिए।
