दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को आठ साल की डेटिंग के बाद प्रपोज कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग की तस्वीर शेयर कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, “हां, मैं करती हूं। इस जीवन में और अपने पूरे जीवन में।”
अंगूठी की कीमत और डिज़ाइन
जॉर्जिना द्वारा शेयर की गई रिंग की कीमत लगभग 30 लाख डॉलर यानी 26 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लोकप्रिय जूलरी डिजाइनर जूलिया चाफ ने इस रिंग की खासियत बताते हुए बताया कि यह 35 कैरेट का अंडाकार हीरा है, जो इसे बेहद खास बनाता है।
रोनाल्डो और जॉर्जिना का प्यार और परिवार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात करीब 9 साल पहले स्पेन के मैड्रिड में हुई थी, जहां जॉर्जिना गुच्ची शोरूम में सेल्स असिस्टेंट थीं। दोनों के पांच बच्चे हैं—क्रिस्टियानो जूनियर, जुड़वां ईवा और माटेओ, अलाना और बेला। अप्रैल 2022 में उनके एक नवजात बच्चे के निधन ने परिवार को बहुत दुखी किया।
रोनाल्डो का खेल करियर
40 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के विश्व विख्यात खिलाड़ी हैं। उन्होंने स्पोर्टिंग सीपी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, जुवेंटस जैसे क्लबों के लिए खेला है। वर्तमान में वे सऊदी प्रो लीग के अल नासर क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। क्लब स्तर पर रोनाल्डो ने 794 गोल और 253 असिस्ट किए हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम 138 गोल और 45 असिस्ट हैं।
