
गोवा | सोशल मीडिया पर एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा है , जिसमे एक ख़ास तरह की पार्टी का जिक्र है | बताया गया कि गोवा के उत्तरी हिस्से में एक न्यूड पार्टी होने वाली है | एक फोन नंबर भी था , ताकि लोग फोन करके इसमें शामिल होने की बुकिंग करवा सकें | गोवा पुलिस ने न्यूड पार्टी को लेकर हुए वायरल पोस्टर मामले की जांच शुरू कर दी है | पुलिस ने दावा किया है ऐसी कोई पार्टी नहीं होने दी जाएगी | इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस अपने सभी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है |
बताया जाता है कि इस पोस्टर में कोई तारीख़ नहीं है और ना ही ठीक-ठीक कोई पता बताया गया है | इसमें बस उत्तरी गोवा की तीन सड़कों का ज़िक्र है | जिन्हे पढ़कर लगता है कि इन्हीं में से किसी जगह पार्टी हो सकती है | पोस्टर पर यह भी लिखा है कि इस न्यूड पार्टी में 10-15 के करीब विदेशी होंगे | भारत की 10 लड़कियां भी होंगी, अनलिमिटेड शराब, अनलिमिटेडस सेक्स भी होगा |
पुलिस के मुताबिक पोस्टर में दावा किया गया है कि पार्टी नार्थ गोवा में आयोजित की जाएगी | बताया कि गोवा में ऐसी किसी पार्टी को नहीं होने दिया जाएगा | पुलिस ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी जमा करने के लिए पुलिस ने अपने ख़बरी नेटवर्क को काम पर लगाया है | गौरतलब है कि गोवा में पार्टियां होती रहती हैं | कई बार पुलिस ऐसी पार्टियों में छापेमारी भी करती है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने सोशल मीडिया पर पार्टी करने के पहले ही जानकारी सार्वजनिक कर दी हो कि वह न्यूड पार्टी का आयोजन करेगा | ऐसे में पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह इस पार्टी को आयोजित होने से रोके | पुलिस ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स को जल्द गिरफ्तार कर लेगी |