20 साल बाद ‘परिणीता’ की वापसी
2005 में रिलीज हुई और दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली ‘परिणीता’ अब अपनी 20वीं वर्षगांठ पर फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है। पीवीआर आईनॉक्स इसे 29 अगस्त 2025 को 8K रेजोल्यूशन और 5.1 सराउंड साउंड के साथ री-रिलीज करेगा। फिल्म को प्रसाद फिल्म लैब्स ने 4 साल में रीस्टोर किया है।
विद्या बालन और विनोद चोपड़ा फिल्म्स का खास जश्न
यह री-रिलीज विद्या बालन के 20 साल और विनोद चोपड़ा फिल्म्स के 50 साल पूरे होने का भी हिस्सा है।
रेखा का ‘कैसी पहेली’ वाला जादू
फिल्म में खास भूमिका निभाने वाली रेखा ने अपने आइकॉनिक गाने ‘कैसी पहेली’ पर भावनाएं साझा करते हुए कहा—
“यह सिर्फ एक गाना नहीं था, बल्कि एक मूड, एक माहौल और जिंदगी का रूपक था। इसकी रचना और कविता दुर्लभ थी। जैसे ही मैंने जैज क्लब के सेट पर कदम रखा, मैं जैज सिंगर बन गई।”
रेखा ने कहा कि 20 साल बाद भी यह गाना उतना ही खास और रहस्यमयी है, जिसे वह आज भी सुनकर जीना चाहती हैं।
कहानी का अहम मोड़
‘कैसी पहेली’ फिल्म में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आता है और सुनिधि चौहान की आवाज इसे क्लासिक टच देती है, लेकिन रेखा की मौजूदगी इसे एक अलग ही स्तर पर पहुंचा देती है।
फिल्म की उपलब्धियां
निर्देशक प्रदीप सरकार की इस म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म में विद्या बालन, सैफ अली खान और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में थे। ‘परिणीता’ ने राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर सहित कई सम्मान जीते।
