काठमांडू: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई विनाशकारी बाढ़ और मलबे की आपदा में नेपाल के 17 नागरिक लापता हैं। यह जानकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को दी। उन्होंने भारत सरकार से इन नेपाली मजदूरों की खोज के लिए तत्काल सहयोग का अनुरोध किया है और राजनयिक प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री ओली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “पड़ोसी और मित्र देश भारत के उत्तराखंड में बाढ़ से भारी नुकसान की दुखद खबर से मैं चिंतित हूं। बताया गया है कि 17 से अधिक नेपाली नागरिक बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उनके बचाव के लिए दूतावास के माध्यम से तत्काल राजनयिक चर्चा की गई। मैं आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लापता नेपाली मजदूरों में 17 जाजरकोट जिले के और चार बर्दिया जिले के हैं। जाजरकोट के मुख्य जिला अधिकारी मेघ बहादुर मांगती ने बताया कि स्थानीय सरकारों और पुलिस चौकियों को इन लोगों की जानकारी इकट्ठा करने और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है, लेकिन लापता नेपाली मजदूरों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
उत्तराखंड के धराली बाजार में पांच अगस्त को पहाड़ी से आया पानी और मलबा पूरी तरह बाजार को दबा चुका है। यहां से अब तक 566 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि लगभग 300 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। इस आपदा में कुल 18 लोग लापता हैं, जिनमें 9 भारतीय सेना के जवान, 7 स्थानीय और 2 नेपाली मजदूर शामिल हैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में आई आपदा में भी 5 नेपाली मजदूर लापता हैं।
