कर्नाटक में दिल दहला देने वाली वारदात
कर्नाटक के तुमकुरु जिले के चिम्पागनहल्ली इलाके में गुरुवार सुबह एक राहगीर ने देखा कि एक आवारा कुत्ता झाड़ियों से निकलते हुए अपने मुंह में कटा हुआ मानव हाथ लिए सड़क पार कर रहा है। यह नजारा देख वह व्यक्ति तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करता है।
घटना के बाद गृह मंत्री जी परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस और फोरेंसिक टीमों की भागदौड़ शुरू हो गई।
5 जगह से मिले शव के टुकड़े
पुलिस ने घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर के दायरे में पांच अलग-अलग स्थानों से क्षत-विक्षत इंसानी अंग बरामद किए। इनमें दो हाथ, दो हथेलियां, मांस का लोथड़ा और आंत के हिस्से शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये अवशेष हाल ही में फेंके गए लगते हैं, हालांकि इनमें सड़न शुरू हो चुकी थी।
महिला होने की आशंका
प्रारंभिक जांच में संदेह है कि मृतक एक महिला हो सकती है। इसकी पुष्टि हड्डियों और ऊतकों की जांच के बाद होगी। इस घटना के बाद पुलिस ने बेंगलुरु, तुमकुरु, रामनगर और चिक्कबल्लापुर में लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया है।
सबूत मिटाने की कोशिश
अधिकारियों को शक है कि अपराधी ने शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंका ताकि सबूत मिटाए जा सकें। मामले को जघन्य हत्या मानते हुए जांच हर दिशा में की जा रही है।
लोगों में दहशत
स्थानीय लोग दहशत में हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
