इज़रायल का बड़ा सैन्य कदम
इज़रायल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाज़ा सिटी पर कब्ज़े की योजना को मंज़ूरी दे दी है। यह निर्णय हमास के साथ लगभग दो साल से चल रहे संघर्ष में बड़ा मोड़ माना जा रहा है। अब तक इस युद्ध में हज़ारों फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और गाज़ा का बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इज़रायल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) गाज़ा सिटी पर कब्ज़े की तैयारी करेगी, साथ ही लड़ाई के इलाकों से बाहर मौजूद नागरिकों को मानवीय सहायता दी जाएगी।
युद्ध खत्म करने के ‘पांच सिद्धांत’
सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू के प्रस्तावित पांच सिद्धांतों को भी मंज़ूरी दी:
- हमास को हथियारों से पूरी तरह मुक्त करना
- सभी बंधकों की रिहाई
- गाज़ा का सैन्यीकरण खत्म करना
- गाज़ा पट्टी पर इज़रायल का नियंत्रण बनाए रखना
- वहां वैकल्पिक नागरिक सरकार का गठन
संघर्ष की पृष्ठभूमि
यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ, जब हमास ने इज़रायल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या और 251 लोगों का अपहरण किया। इसके जवाब में इज़रायल ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया। गाज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अब तक 61,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
