रायपुर | कॉरपोरेट सेक्टर या बात करे कॉर्पोरेट टैक्स को विशेष राहत पैकेज मिलने के बाद से शेयर बाजार लगातार उछाल मार रहा है | सरकार के इस कदम से देश की इकोनॉमी में लंबे समय से छाई सुस्ती दूर हो गई है. निफ्टी (Nifty) हो या सेंसेक्स (Sensex) रोजना नए मुकाम हासिल कर रहे हैं | सोमवार को मार्केट में अच्छे कारोबार के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टिड 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक निफ्टी 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 11,600 और सेंसेक्स 39,090 के स्तर को पार कर गया | क्या कहना है एक्सपर्ट्स का आप भी देखिये |
