पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर इस महीने एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। दो महीनों में यह उनकी दूसरी वाशिंगटन यात्रा होगी, जो पाकिस्तान-अमेरिका के सैन्य रिश्तों में फिर से बढ़ती नजदीकी को दर्शाता है।
इस बार असीम मुनीर अमेरिका के सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में हिस्सा लेंगे। चार सितारा जनरल कुरिल्ला इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम सहयोगी बताया था। उनके अनुसार, पाकिस्तान ने अमेरिकी खुफिया सूचनाओं के आधार पर पांच ISIS-K आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
जनरल कुरिल्ला ने अमेरिकी संसद की रक्षा कमेटी के सामने कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जबरदस्त सहयोग दिया है। इस बयान पर भारत ने असहमति जताई और इसे उस दौर की वापसी करार दिया जब भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौला जाता था। वहीं, पाकिस्तान ने जनरल कुरिल्ला को ‘निशान-ए-इम्तियाज’ जैसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा।
गौरतलब है कि जून में असीम मुनीर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की थी। यह मुलाकात भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के ठीक कुछ हफ्तों बाद हुई थी।
असीम मुनीर अमेरिका दौरा अब इस बात का संकेत बन गया है कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सैन्य व रणनीतिक साझेदारी एक बार फिर गति पकड़ रही है।
