
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भले ही हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए हों, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनकी वापसी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। एशिया कप 2025, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, उसमें गिल की टीम में वापसी की चर्चा जोरों पर है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है। हालांकि, ये तीनों खिलाड़ी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और मौजूदा ओपनिंग जोड़ी – संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा – लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में भले ही गिल की टीम में वापसी हो जाए, लेकिन प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
स्ट्राइक रेट बना बड़ा सवाल
गिल ने भारत के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट चयनकर्ताओं की चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, संजू और अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें ओपनिंग के लिए मजबूत दावेदार बना दिया है।
चयनकर्ताओं के लिए चुनौती
टीम इंडिया के पास अब 5 हफ्ते का ब्रेक है, जिसके बाद एशिया कप खेला जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, 17 सदस्यीय टीम में बदलाव होंगे, लेकिन ऊपरी क्रम की भीड़ के चलते फाइनल इलेवन चुनना बेहद मुश्किल होगा।