
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार, 6 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कर्तव्य पथ और इसके आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कर्तव्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
किन रास्तों पर रहेगी रोक?
कर्तव्य पथ, जनपथ, मानसिंह रोड, मौलाना आज़ाद रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, सी-हेक्सागन और इनके आसपास के क्षेत्र वाहन प्रतिबंध के दायरे में रहेंगे। इन सड़कों पर किसी भी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी और नियम तोड़ने वाले वाहनों को भैरों मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में टो कर ले जाया जाएगा।
मोतीलाल नेहरू प्लेस से विंडसर प्लेस तक रूट बदले जाएंगे
एडवाइजरी के अनुसार, मोतीलाल नेहरू प्लेस, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड और विंडसर प्लेस जैसे प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक में परिवर्तन लागू रहेगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे इन रूट्स से बचें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो और बसों का अधिक उपयोग करें।
यदि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनल जाना है, तो रूट पहले से तय कर लें और समय से पहले घर से निकलें।
किसी भी तरह के असुविधा से बचने के लिए डाइवर्जन साइन और घोषणाओं पर ध्यान दें।