झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे और उन्होंने शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने सर गंगा राम अस्पताल जाकर श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि दी। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं।”
आदिवासी समाज के लिए समर्पित रहे ‘गुरुजी’
81 वर्षीय शिबू सोरेन, जिन्हें लोग ‘गुरुजी’ कहकर पुकारते थे, बीते कई दिनों से बीमार थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। गुर्दा रोग के इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। PM मोदी ने उन्हें जमीनी नेता बताते हुए कहा कि उनका जीवन आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “श्री शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में पहचान बनाई। उनके निधन से मुझे गहरा दुख है।”
झारखंड में शोक की लहर
शिबू सोरेन के निधन से झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर फैल गई है। समर्थक उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की आवाज उठाई और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
