रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले में एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रायपुर की विशेष अदालत में आरोपी चैतन्य को आज पेश किया गया था. आरोपी चैतन्य 21 जुलाई से जेल की हवा खा रहे हैं. बताते है की 14 दिनों की पहली रिमांड की अवधि ख़त्म होने के बाद आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया था,

ईडी ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया था. आरोप है कि उन्होंने 1000 करोड़ रुपये की काली कमाई को हैंडल किया और करोड़ की संपत्ति भी खरीदी थी. इसके पूर्व एक अन्य घटनाक्रम में आज ही पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा हैं सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार के बाद बघेल की अग्रिम जमानत याचिका लौटा दी. उन्हे हाई कोर्ट जाने की हिदायत दी गई हैं.
READ MORE : दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन: झारखंड और देश में शोक की लहर…PM मोदी ने CM हेमंत सोरेन से की फोन पर बात
बताते हैं कि गिरफ्तारी के भय से पूर्व मुख्यमंत्री ने बिलासपुर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बजाय सीधे दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की राह पकड़ ली थी. सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए याचिकाकर्ता को पहले हाई कोर्ट जाने का फरमान सुनाया हैं.
