लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पांचवां और निर्णायक टेस्ट अब रोमांच की चरम सीमा पर है। इंग्लैंड जहां 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज में पहले से ही आगे है, वहीं भारत के पास मुकाबला जीतकर 2-2 से सीरीज बराबर करने का मौका है। चौथे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण जल्द खत्म हो गया, जब इंग्लैंड का स्कोर 339/6 था।
अब मुकाबला 5 अगस्त के आखिरी दिन पर टिका है, लेकिन प्रशंसकों की निगाहें सिर्फ खिलाड़ियों पर नहीं, मौसम के मिजाज पर भी हैं। भारत को जहां चार विकेट की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को केवल 35 रन चाहिए।
क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?
मौसम रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 अगस्त को बारिश की संभावना 67% तक है। हालांकि, सुबह 11 बजे (स्थानीय समय) से शुरू होने वाले पहले सत्र में बारिश की संभावना बेहद कम — सिर्फ 10% — बताई गई है। यानी, शुरुआती एक से डेढ़ घंटे के भीतर इस टेस्ट का परिणाम आ सकता है।
लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, मौसम बिगड़ सकता है। दोपहर 1 बजे के बाद बारिश के चांस 60% तक बढ़ने की संभावना है। यदि बारिश के कारण मैच रुकता है, तो इसका सीधा फायदा इंग्लैंड को मिलेगा, क्योंकि ड्रॉ की स्थिति में वे 2-1 से सीरीज जीत लेंगे।
टीम इंडिया की उम्मीदें कायम
चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (105) ने जबरदस्त शतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन भारत के प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने अंतिम क्षणों में दो अहम विकेट निकालकर मुकाबले को फिर से संतुलित कर दिया।
