श्रीनगर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG 386 में चढ़ने से पहले एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने मामूली बैगेज शुल्क विवाद को लेकर एयरलाइन कर्मचारियों पर क्रूर हमला कर दिया।
घटना तब शुरू हुई जब आर्मी अफसर 7 किलो की तय सीमा से 9 किलो ज्यादा यानी कुल 16 किलो का केबिन बैग लेकर पहुंचे। स्टाफ ने विनम्रता से अतिरिक्त शुल्क का अनुरोध किया, लेकिन अधिकारी इस पर उग्र हो गए और चार ग्राउंड स्टाफ पर घूंसे, लात और स्टैंड से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारी
हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ, जबकि दूसरे को जबड़े पर जोरदार लात मारी गई जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा। एक स्टाफ सदस्य बेवश होकर गिर पड़ा, जिसे लात मारकर पीटते रहे।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
स्पाइसजेट का कड़ा रुख
स्पाइसजेट ने इस घटना को ‘हिंसा की पराकाष्ठा’ बताते हुए FIR दर्ज कराई है और आरोपी को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी सूचना दी गई है, और एयरलाइन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
CCTV फुटेज सौंपे गए, CISF ने संभाली स्थिति
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। वीडियो में आरोपी अफसर की हिंसक हरकतें स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। CISF ने मौके पर हस्तक्षेप कर हालात को संभाला और सुनिश्चित किया कि उड़ान संचालन में कोई बाधा न आए।
एयरलाइन का बयान
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा:
“हम हिंसा के किसी भी रूप की कड़ी निंदा करते हैं। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम कानूनी और नियामक रूप से इस मामले को अंजाम तक पहुंचाएंगे।”
