जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। अय्यर ने कहा कि अब तक इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। उनके इस बयान पर भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध जताया है।
22 अप्रैल को हुए इस हमले को लेकर अय्यर का दावा है कि न तो संयुक्त राष्ट्र और न ही अमेरिका ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि भारत ही अकेला ऐसा देश है जो पाकिस्तान को दोषी बता रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया।
एक इंटरव्यू में अय्यर ने साफ कहा, “सरकार ने अब तक ऐसा कोई प्रमाण सार्वजनिक नहीं किया जो पाकिस्तान की भूमिका को सिद्ध करे।” उन्होंने शशि थरूर और उनकी टीम के अंतरराष्ट्रीय दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि 33 देशों में से किसी ने भी पाकिस्तान पर आरोप नहीं लगाया।
भाजपा ने पलटवार करते हुए अय्यर के बयान को देशविरोधी करार दिया। प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब पाकिस्तान का बचाव कर रही है और हमारे सुरक्षाबलों की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। वहीं, सीआर केसवन ने कांग्रेस को “पाकिस्तान समर्थक पार्टी” तक कह डाला।
गौरतलब है कि अय्यर पहले भी पाकिस्तान को लेकर अपने बयानों से विवादों में रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था, “भारत में मुझे नफरत, लेकिन पाकिस्तान में प्यार मिलता है, इसलिए मैं वहां खुश हूं।”
