नई दिल्ली। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI2017 को गुरुवार को तकनीकी समस्या के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर टेकऑफ से पहले ही रोक दिया गया। यह उड़ान बोइंग 787-9 विमान से संचालित की जानी थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि विमान को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण वापस लाया गया, और फिलहाल एहतियाती जांच की जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा, “31 जुलाई को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI2017, कॉकपिट क्रू द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेकऑफ़ रन रोकने का निर्णय लिया गया। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से वापस लाया गया।”
एक सूत्र के मुताबिक, यह उड़ान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर से होनी थी, जो एयर इंडिया के लंबे रूट के प्रमुख विमानों में से एक है। फिलहाल तकनीकी टीम विमान की पूरी जांच कर रही है ताकि समस्या की सटीक वजह का पता चल सके और भविष्य की उड़ानों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर एयर इंडिया ने खेद जताया है और कहा है कि सभी यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या पुनर्निर्धारित शेड्यूल की सूचना जल्द दी जाएगी।
