बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी “चुनौती”, कहा -बंद करे नंदराज “पहाड़” पर राजनीति करना  |

0
19

उपचुनाव पर बोले कांग्रेस खरीद फरोख्त की तैयारी में ,”नेता” गाड़ियों में पैसे लेकर घूम रहे  |  

दंतेवाड़ा | दंतेवाड़ा उपचुनाव में चुनावी शोरगुल थमने को है और लगातार भाजपा कांग्रेस के नेताओं द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है |  बीजेपी विधायक और उपचुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने भुपेश बघेल को चुनौती दी और कहा मैं भूपेश बघेल को “चुनौती” देता हूँ कि नंदराज “पहाड़” पर राजनीति करना बंद करें । अडानी समूह को पिछले 9 माह में छत्तीसगढ़ में जितने खुदाई के ठेके 9 माह की सरकार ने दिए उतने 15 साल की बीजेपी सरकार ने नही दिए । शिवरतन शर्मा ने कहा कि नंदराज के पेड़ कटाई की अनुमति रातोंरात दी गई और उसकी व्यवस्था की गई । मेरी चुनौती ये है कि सही मायने में पहाड़ और नंदराज के मुद्दे में कांग्रेस स्थानीय जनता के साथ है तो 9 महीने से सोए क्यों है ,समझौते को रद्द क्यों नही करते । उन्होंने कहा कि इस पर राजनैतिक लाभ लेने की बजाए हिम्मत है तो समझौते को रद्द करें ।

शिवरतन शर्मा ने यह भी आशंका जताई है कि कांग्रेस चुनाव जीतने किसी भी हद तक जा सकती है । शिवरतन ने कहा कि मतदान से पहले वोटरों को खरीदने कांग्रेस पूरी तैयारी कर चुकी है । कांग्रेस के कई नेता अपनी गाड़ियों में खुलेआम पैसे लेकर घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस इनकी गाड़ियों की चेकिंग नहीं कर रही है । इन पैसों को खरीद फरोख्त में खपाया जा सकता है ।शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाते कहा कि जिला प्रशासन भी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहा है । आज शाम 3 बजे के बाद से सभी बाहरी नेताओं को दंतेवाड़ा छोड़कर जाना होगा लेकिन हमें जानकारी मिली है कि कांग्रेस के नेता यहीं रहकर गड़बड़ी करने की फिराक में हैं ।