
कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में बुधवार शाम एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया, जब अमेरिकी नौसेना का अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान अचानक क्रैश हो गया। यह दुर्घटना लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:30 बजे हुई। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते इजेक्ट कर गया और उसे किसी गंभीर चोट की खबर नहीं है।
यह विमान नौसेना के VF-125 स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जिसे ‘रफ रेडर्स’ के नाम से जाना जाता है। यह स्क्वाड्रन एक Fleet Replacement Squadron है, जो नौसैनिक पायलटों को युद्ध की परिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित करता है। हादसे के समय यह विमान एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, न कि किसी युद्ध संबंधी ऑपरेशन पर।
लेमूर नेवल एयर स्टेशन अमेरिकी नौसेना के सबसे प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है, जो कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर से लगभग 40 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। पश्चिमी तट पर नौसेना की हवाई ताकत का एक बड़ा हिस्सा यहीं से संचालित होता है।
F-35 जैसा एडवांस्ड फाइटर जेट क्रैश होना, अमेरिकी रक्षा प्रणाली के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। पायलट की तत्परता और सूझबूझ ने इस हादसे को और बड़ा बनने से बचा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए केवल कुछ सेकंड का समय मिला था।
नौसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई तकनीकी खराबी या मानवीय भूल तो नहीं रही। गौरतलब है कि अमेरिका ने F-35 परियोजना में अरबों डॉलर का निवेश किया है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं उसकी रणनीतिक सुरक्षा तैयारियों और टेक्नोलॉजिकल सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं।