
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस बार करीब ₹20,500 करोड़ की राशि 9.7 करोड़ किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
यह योजना 2019 में शुरू हुई थी और अब 5 साल पूरे होने पर इसकी 20वीं किस्त किसानों को दी जा रही है। अब तक सरकार 3.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के जरिए किसानों को दे चुकी है।
कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए बताया कि इस बार का वितरण एक विशेष कार्यक्रम में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी खुद वाराणसी से किसानों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की, जिसमें कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के प्रमुख डॉ. एमएल जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
किन किसानों को मिलेगा लाभ?
पीएम-किसान योजना के तहत हर वर्ष ₹6,000 तीन किस्तों में किसानों को मिलते हैं। लेकिन इस बार की किस्त पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
ई-केवाईसी अनिवार्य
आधार-बैंक खाता लिंक
भू-अभिलेखों की सही जानकारी
सरकार का उद्देश्य है कि वास्तविक लाभार्थियों को ही सहायता मिले और धोखाधड़ी रोकी जा सके। पीएम-किसान अब तक भारत के सबसे प्रभावी ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों में से एक बन गया है।