
नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। ICC की ताजा T20 रैंकिंग में उन्होंने पहला स्थान हासिल कर लिया है, जो उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम है।
अभिषेक शर्मा पहले ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। मौजूदा समय में अभिषेक के 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि हेड के 814 अंक हैं।
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक ने फरवरी 2025 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय T20 मैच नहीं खेला है, फिर भी उनकी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। इससे उनके हालिया प्रदर्शन और स्थिरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
भारत का दबदबा रैंकिंग में भी
T20 रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा ने भी शानदार छलांग लगाई है और 804 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर यह स्थान पाया।
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल छठे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ओपनर यशस्वी जायसवाल को 673 रेटिंग अंकों के साथ 11वां स्थान मिला है।
इस तरह ICC T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत उपस्थिति ने दिखा दिया है कि टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप इस फॉर्मेट में दुनिया की सबसे खतरनाक लाइन-अप में से एक है।