जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद देघवार सेक्टर में भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त बलों की तैनाती भी कर दी गई है।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकी पीओके से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना की त्वरित कार्रवाई के चलते वे LOC पार नहीं कर सके और मुठभेड़ में मारे गए।
इससे पहले इसी सप्ताह “ऑपरेशन महादेव” के तहत सेना ने श्रीनगर के लिडवास और दाचीगांव के जंगलों में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ आसिफ शामिल था, जिसे पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया गया। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की गई थी।
अन्य दो आतंकियों की पहचान जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ये आतंकी पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में भी शामिल थे।
इस पूरी कार्रवाई से साफ है कि पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की साजिशों को भारत की सतर्क सुरक्षा एजेंसियां लगातार नाकाम कर रही हैं और सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा रहा।
