
रायपुर / मनेंद्रगढ़ : – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काम -काज की अपनी ही बानगी है | कभी अस्पतालों में तो कभी प्रभार वाले दफ्तरों की नब्ज टटोलने और मौंके पर जरुरी फटकार का डोज देने के मामले में उनकी सक्रियता से अक्सर गहमा -गहमी नजर आती है | एक बार फिर मंत्री महोदय का काफ़िला अचानक उस प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की ओर बढ़ गया, जहाँ कभी डॉक्टर की कमी तो कभी दवाओं का आभाव आम शिकायतों के रूप में सामने आया था | श्याम बिहारी जायसवाल के इस अस्पताल में दाखिल होते ही हड़कंप की स्तिथि देखी गई | यहाँ भर्ती मरीजों से बातचीत के बाद मंत्री महोदय ने स्वास्थ सुविधाओं की प्रगति का जायजा भी लिया | मनेंद्रगढ़ जिले के प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारीडाड में मंत्री को सामने पाकर मरीजों ने भी अपना दुःख -दर्द जाहिर करने में देरी नहीं की |

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मनेंद्रगढ़ जिले के ग्रामीण अंचलो में दस्तक देकर अस्पतालों का रुख करना शुरू कर दिया है | इन केंद्रों का निरीक्षण कर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत से मंत्री जी वाकिफ हो रहे है | उनका जोर मरीजों की देखभाल, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर गंभीर रुख ले रहा है | मरीजों की शिकायतों का मौंके पर ही निदान कर उपचार की गुणवत्ता परखी जा रही है |

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारीडाड पहुंचते ही मंत्री जायसवाल ने यहाँ भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधा संवाद स्थापित किया | मंत्री के तेंवरो को देखते हुए मौंके पर मौजूद चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ की सांसे फूली रही | निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं पर भी ग़ौर फ़रमाया |

मरीजों की उचित देखभाल और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश देते हुए, मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने आकस्मिक दौरे को जरूरी बताते हुए यह भी कहा कि बीते डेढ़ सालों से अस्पतालों की बुनियादी समस्यायों को सुलझाने में जोर दिया गया है, ताकि जरुरतमंदो को बेहतर वातावरण के साथ अच्छा ईलाज मुहैया हो सके | उन्होंने कहा कि ऐसे दौरों से मेडिकल सेवाएं दुरुस्त हुई है |