IND vs ENG: सीरीज के फाइनल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी संभव, पंत बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है और अब सभी की निगाहें पांचवें और आखिरी टेस्ट पर टिकी हैं।
इस बीच, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक अहम बयान देकर उत्सुकता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अच्छी है और वह फाइनल टेस्ट में खेल सकते हैं। गिल ने कहा, “अगर बुमराह पूरी तरह फिट हैं, तो उनका खेलना हमारे लिए बड़ी बात होगी। अगर वह नहीं खेलते, तो हमारे पास आकाश दीप जैसे मजबूत विकल्प भी हैं।”
बता दें, सीरीज की शुरुआत में बुमराह को तीन टेस्ट तक सीमित रखने की योजना थी ताकि उनकी फिटनेस और वर्कलोड को मैनेज किया जा सके। हालांकि चौथे टेस्ट में उन्होंने 33 ओवर में दो विकेट लिए और एक पारी में 100+ रन भी दिए।
ऋषभ पंत हुए बाहर, बदलाव तय
टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पैर में चोट के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने चोटिल पैर के साथ 54 रन की साहसी पारी खेली। कोच गौतम गंभीर ने कहा, “पंत की जुझारू पारी टीम की हिम्मत का प्रतीक है।”
जडेजा और सुंदर ने दिलाई राहत
चौथे टेस्ट के अंत में वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की साझेदारी ने भारत को हार से बचाया। इंग्लैंड ने ड्रॉ की पेशकश की, लेकिन दोनों ने खेलने का फैसला किया। सुंदर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और जडेजा 89 रन बनाकर नाबाद लौटे।
