जर्मनी, 28 जुलाई 2025। जर्मनी के दक्षिणी हिस्से में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हादसा म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर पश्चिम में स्थित रीडलिंगन के पास हुआ।
संघीय और स्थानीय पुलिस के अनुसार, ट्रेन में उस वक्त करीब 100 यात्री सवार थे। शाम करीब 6:10 बजे, ट्रेन के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई डिब्बे पलट गए। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में बचावकर्मियों को डिब्बों पर चढ़कर राहत कार्य करते हुए देखा गया।
चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस हादसे के ठोस कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना से पहले क्षेत्र में तेज़ बारिश और तूफान आया था, जिसे संभावित कारण के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि क्या प्राकृतिक आपदा ने रेल लाइन को नुकसान पहुँचाया, जिससे यह हादसा हुआ।
डॉयचे बान, जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर कंपनी, ने बयान जारी कर कहा है कि वह जांच में पूर्ण सहयोग कर रही है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती है।
