मुरादाबाद ; -मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहाँ एक दोस्त ने अपने ही 2 साथियों को चाकू से गोद दिया | घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है | जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है | फिलहाल आरोपी फरार बताया जाता है | मृतक और आरोपी, तीनों ही जिगरी दोस्त बताये जाते है |

यह भी बताया जाता है कि दोस्तों के बीच साधारण बहस ने चाकूबाजी का रूप ले लिया था | मामला जिले के कटघर थाना क्षेत्र के के गुलाब बाड़ी का है, यहाँ शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद अपने दोस्त सारिक के साथ मौज -मस्ती कर रहे थे, वे शराब के ठेके पर पहुंचे और यहाँ तीनों ने मिलकर जमकर शराब पी थी | बताते है कि मौके पर किसी बात को लेकर सारिक का शाहनवाज और जुनैद से कहासुनी हो गई, पैसों के लेनदेन को लेकर जारी बहस देखते ही देखते ही खूनी खेल में तब्दील हो गई |

सारिक ने शाहनवाज और जुनैद पर हमला कर दिया, इस हमले में शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंंभीर रूप से घायल जुनैद ने रास्ते में दम तोड़ दिया | चश्मदीदों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सारिक मौके से फरार हो गया | उधर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची है | जिला अस्पताल में भर्ती जुनैद की मौत की खबर सामने आई है |
