
मुजफ्फरपुर हत्या मामला एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके में मंगलवार को एक कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलाब दुकान बंद कर बाहर बैठे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावर आए और बेहद करीब से उनके सिर में तीन गोलियां दाग दीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने NH-28 हाईवे को जाम कर दिया और गुलाब का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। हालात तब और बिगड़े जब भीड़ ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
स्थिति को काबू में करने के लिए डीएसपी विनीता सिन्हा ने भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला। भीड़ को शांत करने की कोशिशें नाकाम रहीं, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मृतक के भाई राज ने आरोप लगाया कि हत्या जमीन विवाद की पुरानी साजिश का नतीजा है। उन्होंने मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद बादल, मोहम्मद अकील और मोहम्मद छोटू पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि दो दिन पहले ही धमकी मिली थी।