
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अब वे 4 अगस्त 2025 तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने ईडी को पांच दिन की रिमांड दी थी।
इस दौरान ईडी की टीम ने चैतन्य से लगातार पूछताछ की और मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाईं। पूछताछ अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें दोबारा रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश सुनाया।
अब चैतन्य बघेल को रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है, जहां वे आगामी सुनवाई तक रहेंगे। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि चैतन्य बघेल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र हैं।
चैतन्य बघेल न्यायिक रिमांड में भेजे जाने के बाद कांग्रेस पार्टी इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, वहीं ईडी ने इसे आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का अहम हिस्सा बताया है।
चैतन्य बघेल का जेल भेजा जाना शराब घोटाले में जांच के अगले चरण की ओर इशारा करता है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ईडी और क्या खुलासे करती है।