
भारत में भारी बारिश का असर अब कई राज्यों पर दिखाई देने लगा है। तेज हवाएं, बिजली कटौती और सड़कों की बंदी ने लोगों की दिनचर्या को बाधित कर दिया है। गुजरात, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बारिश के कारण जान-माल का नुकसान हुआ है, जबकि कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 घंटे बेहद अहम रहने वाले हैं। कई इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है। बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन अगले 24 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। तापमान 32°C अधिकतम और 25°C न्यूनतम रह सकता है।
बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भारी बारिश की आशंका है, जबकि गया, भागलपुर समेत 27 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
पहाड़ी राज्यों में भी खतरा
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी हुआ है। नैनीताल, चंपावत और उधमसिंहनगर में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी 23 से 27 जुलाई तक भारी बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं।
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत भी प्रभावित
केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है।