
मंगलवार सुबह दिल्ली-NCR के लोग एक बार फिर भूकंप के हल्के झटकों से जागे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, सुबह 6:00 बजे हरियाणा के फरीदाबाद में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। झटके दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में एक बार फिर चिंता और डर का माहौल बन गया है।
कुछ घंटे पहले ही, सोमवार रात करीब 1:36 बजे, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 10 और 11 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में दो बार तेज झटके दर्ज किए गए थे, जिनकी तीव्रता क्रमशः 4.4 और 3.7 थी।
भूवैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली NCR भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका है। यह क्षेत्र कई सक्रिय फॉल्ट लाइनों जैसे महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट, दिल्ली-हरिद्वार रिज, और दिल्ली-सरगोधा रिज के ऊपर स्थित है। यहां 2.0 से 4.5 तीव्रता के भूकंप सामान्य हैं और ये टेक्टोनिक प्लेट्स के तनाव का संकेत होते हैं।
दिल्ली जोन-IV यानी उच्च भूकंपीय जोखिम क्षेत्र में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। NCS और अन्य एजेंसियों ने लोगों को सतर्क रहने, आपातकालीन योजनाओं की जानकारी रखने और आफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।