मानसून सत्र 2025 का आगाज सोमवार, 21 जुलाई से हो गया है। यह सत्र 32 दिनों तक चलेगा और 21 अगस्त को समाप्त होगा। संसद की कार्यवाही हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू हो रही है। पहले दिन संसद में गहमागहमी देखने को मिली, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसे “राष्ट्रगौरव और विजयोत्सव का सत्र” बताया। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के आका को 22 मिनट में खत्म कर दिया।
इस सत्र के खास होने की एक बड़ी वजह है सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले 8 नए विधेयक, जिनमें शामिल हैं:
- मणिपुर GST संशोधन बिल 2025
- टैक्सेशन एक्ट संशोधन बिल 2025
- पब्लिक ट्रस्ट संशोधन बिल 2025
- IIM संशोधन बिल 2025 (IIM गुवाहाटी को शामिल करने हेतु)
- नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल 2025
- नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025
- माइन्स एंड मिनरल्स संशोधन बिल 2025
- भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष संरक्षण बिल 2025
इसके अलावा, सरकार 7 पुराने पेंडिंग बिल भी इसी सत्र में फिर से पेश करेगी।
वहीं विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला और भारत-पाक सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।
इस दौरान स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टियों को देखते हुए 12 से 17 अगस्त तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रहेंगे।
