गांवों के बीपीएल परिवारों को मिलेगा मुफ्त नल कनेक्शन, जिले के तीन ब्लाक से 3 सौ गांव नल जल योजना के लिए चिन्हांकित | 

0
27

उपेंद्र डनसेना | 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में अब ग्रामीण इलाकों में भी घर-घर नल कनेक्शन देने की तैयारी जल संसाधन विभाग कर रहा है और इसके लिए सरकार ने मिनी माता नल जल योजना शुरू की है । इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों के घर में मुफ्त नल कनेक्शन दिया जाएगा । इतना ही नही इस योजना का लाभ हर गरीब के घर में देने की पहल शुरू भी कर दी गई है । इसके तहत रायगढ़ जिले के खरसिया, लैलूंगा तथा सारंगढ़ विधानसभा के 3 सौ से अधिक गांव का चयन किया गया है । 


वही खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तरकेला में मिनी माता नल जल योजना के तहत  59 कनेक्शन लगाए भी जा चुके हैं और अभी भी घर-घर नल कनेक्शन देने का काम जारी है । मिनी माता नल जल योजना का लाभ लेने वाले ग्रामीण इस योजना की तारीफ करते हुए कह रहे हैं सरकार ने उनके लिए मुफ्त नल कनेक्शन देकर उनकी पेयजल समस्या को न केवल दूर किया है बल्कि उनकी आय की स्थिति को देखते हुए भी उन्हें यह लाभ दिया है । ग्रामीण इलाके सरपंच भी बताते हैं कि इस योजना के तहत तेजी से काम चल रहा है और सर्वे के बाद नल कनेक्शन देने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और अब तक अकेले तरकेला गांव में 59 नल कनेक्शन लगा दिए गए हैं और शेष घरों में कनेक्शन देने का काम जारी है ।

जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता बताते हैं कि सरकार द्वारा लागू मिनी माता नल जल योजना के तहत यह काम जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ है और इसके बाद अन्य विधानसभा में किया जाएगा, ताकि कोई भी गरीब इस योजना के लाभ से वंचित न हो सके । अधिकारी का यह भी कहना है कि मिनी माता नल जल योजना के तहत पात्र हितग्राही को घर तक नल कनेक्शन मुफ्त में दिया जाएगा और इसके लिए कोई भी राशि नही ली जाएगी ।