
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के 140 इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) में बीते दो महीनों से एचआईवी जांच किट की सप्लाई बंद है. इसका सीधा असर हजारों मरीजों की नियमित जांच और संभावित संक्रमितों की समय पर पहचान पर पड़ रहा है. सबसे चिंताजनक स्थिति गर्भवती महिलाओं की है, जिनके लिए गर्भावस्था के दौरान एचआईवी जांच अनिवार्य होती है.
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ)की ओर से पहले राज्यों को किट की नियमित आपूर्ति होती थी, लेकिन इस वर्ष से यह जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंप दी गई है. छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने इस जिम्मेदारी के तहत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) को किट खरीदी के लिए प्रस्ताव भेजा है, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद अब तक किट की आपूर्ति नहीं हो सकी है.
READ MORE- http://Thailand में ब्लैकमेलिंग सेक्स स्कैंडल का खुलासा: बौद्ध भिक्षुओं के 5600 आपत्तिजनक वीडियो, महिला ने उन्हें फंसाकर की करोड़ों की अवैध कमाई
नतीजतन, प्रदेश के सभी आईसीटीसी केंद्रों पर एचआईवी जांच ठप है. डॉक्टरों द्वारा मरीजों को जांच के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन किट के अभाव में जांच नहीं हो पा रही. विभागीय सूत्रों के अनुसार हर माह राज्य में करीब 1 लाख एचआईवी किट की खपत होती है. शासकीय अस्पतालों में इसकी जांच न हो पाने से डॉक्टरों के लिखने के बाद भी सह जांच नहीं हो पा रही है.
बिलासपुर. शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे. चिप्स के सीईओ कार्यालय, रायपुर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं. लिहाजा, ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आधार पंजीयन केंद्र खोलने के लिए 21 जुलाई को सायं ५.३० बजे तक आवेदन प्रस्ताव मंगाए गए हैं.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स स्टेट डाटा सेण्टर सिविल लाइन्स रायपुर के 7 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार निम्न शासकीय स्थानों पर ही आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाना है, जिसमें अत: जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट, नगरनिगम, जिला पंचायत, तहसील, एसडीएम ऑफिस, जनपद पंचायत और नगरपालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में कुल किट संख्या 34 हेतु आधार कार्य करने के लिए आवेदन कार्यालय, बंद लिफ़ाफ़े में कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में 21 जुलाई तक किया जा सकता है. आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन फॉर्म बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है.