संसद का मानसून सत्र 2025 21 जुलाई (सोमवार) से शुरू हो रहा है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। इस एक महीने में दोनों सदनों की कुल 21 बैठकें होंगी। यह 18वीं लोकसभा का पांचवां सत्र है और इसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं।
सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, 20 जुलाई को सुबह 11 बजे मोदी सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक का मकसद है—विपक्षी दलों से संसद के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील करना।
सरकार की ओर से संसद में जन विश्वास (प्रावधान संशोधन) विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक 2025 और मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024 जैसे अहम बिल पेश किए जाएंगे। इन विधेयकों को देश की शासन व्यवस्था और विकास से जुड़ा अहम कदम माना जा रहा है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 19 जुलाई को कहा कि सरकार सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। हालांकि विपक्षी INDIA गठबंधन पहलगाम आतंकी हमले और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम दावों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।
इसी को लेकर शनिवार को विपक्षी पार्टियों की एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस, राजद, शिवसेना (उद्धव गुट), सपा, एनसीपी और वामदलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पहले यह बैठक खड़गे निवास पर प्रस्तावित थी, लेकिन व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसे ऑनलाइन किया गया।
