इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 8 विकेट से जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बन गई है।
अब तक इंग्लैंड ने अपने घर पर 182 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 121 में जीत हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 146 मैचों में 120 जीत दर्ज की थीं। न्यूजीलैंड की टीम 86 जीतों के साथ तीसरे और भारत 81 जीतों के साथ चौथे स्थान पर है।
लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 6 रन पर प्रतिका रावल का विकेट गंवा दिया। हालांकि, स्मृति मंधाना ने 42 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पारी को संभाला। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 30 रन जोड़े, जबकि हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी ने क्रमशः 16 और 14 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट झटके। उनके अलावा एम अलॉर्ट और लिंसे स्मिथ को दो-दो विकेट मिले। भारत ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में 29 ओवरों में 143 रन बनाए।
इंग्लैंड को 24 ओवरों में 115 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 21 ओवरों में हासिल कर लिया। एमी जोन्स ने नाबाद 46 रन बनाए, जबकि कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने 21 रनों का योगदान दिया।
