रुद्रपुर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड में निवेश को जमीन पर उतारने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर राज्य सरकार ने शनिवार को रुद्रपुर में 1 लाख करोड़ रुपये की निवेश ग्राउंडिंग का भव्य उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे, जिनका स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर किया।
कार्यक्रम में 1350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। अपने संबोधन में शाह ने कहा, “2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू को जमीनी हकीकत बनाना ही असली बहादुरी है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में 1 लाख करोड़ का निवेश लाना आसान नहीं था, लेकिन सीएम धामी की टीम ने यह कर दिखाया।”
मुख्यमंत्री धामी ने इसे राज्य की विकास यात्रा का ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह उत्तराखंड को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ले जाने वाला कदम है।
इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने अमित शाह की स्वास्थ्य जागरूकता और 40 किलो वजन घटाने के संकल्प की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र का रोल मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के गठन में भी अमित शाह की अहम भूमिका रही है।
यूपीईएस अध्यक्ष डॉ. सुनील राय ने अमित शाह को सरदार पटेल के बाद देश का दूसरा लौह पुरुष करार देते हुए उनके दृढ़ संकल्प और नेतृत्व की सराहना की।
