
INDI गठबंधन बैठक शनिवार को संसद के आगामी मॉनसून सत्र से पहले आयोजित होने जा रही है। यह वर्चुअल बैठक विपक्षी एकता का संदेश देने और सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर साझा रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई है। बैठक की खास बात यह है कि इसमें तमाम विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे, हालांकि इससे पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है।
AAP ने शुक्रवार को यह ऐलान करते हुए कहा कि अब वह INDI गठबंधन का हिस्सा नहीं है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि INDI गठबंधन महज 2024 के लोकसभा चुनाव तक सीमित था। कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पार्टी ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था। संजय सिंह ने कहा कि पार्टी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात में अपने दम पर चुनाव लड़ चुकी है और अब बिहार चुनाव भी अकेले लड़ेगी।
शुरुआत में बैठक को लेकर टीएमसी ने असहमति जताई थी, लेकिन बाद में पार्टी ने साफ किया कि उनके राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी कि यह बैठक लंबे समय बाद हो रही है और सभी विपक्षी दल देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर मंथन करेंगे। वर्चुअल बैठक के बाद जल्द ही दिल्ली में एक फिजिकल बैठक की भी योजना है।