पटना। बिहार के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एक अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
क्या है योजना?
इस फैसले को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के विस्तार के रूप में लागू किया गया है। जुलाई 2025 की बिजली खपत के आधार पर अगस्त से उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागू करने हेतु राज्य सरकार ने बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड को 3,797 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मंजूर की है।
कितने लोगों को होगा लाभ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना से राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। यह कदम खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक राहत का जरिया बनेगा।
सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा
सिर्फ मुफ्त बिजली ही नहीं, राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
- कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी आंशिक सब्सिडी के तहत सोलर पैनल लगवाने में मदद दी जाएगी।
- आगामी तीन वर्षों में छतों या सार्वजनिक स्थलों पर सौर संयंत्र लगाकर सस्ती और सतत ऊर्जा देने की योजना है।
मुख्यमंत्री का संदेश
नीतीश कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा,
“हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे लाखों परिवारों को सीधा फायदा होगा।”
