प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान वे दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक दिन बताया है।
प्रधानमंत्री ने लिखा कि उन्हें सुबह 11:30 बजे मोतिहारी में आईटी, स्टार्टअप और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से राज्य के युवाओं और नागरिकों को नए अवसर मिलेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी बिहार के विभिन्न स्थानों से दिल्ली और लखनऊ के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि इनमें से दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी।
- पहली ट्रेन राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली तक चलेगी, जो शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे डीडीयू पहुंचेगी और 3:50 बजे रवाना होगी।
- दूसरी ट्रेन मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) तक चलेगी, जिसे भागलपुर से चलाया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे हजारों यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा।
