बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में जस्टिस माइकल डी कुन्हा आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद लिया गया। रिपोर्ट में आयोजन के दौरान गंभीर लापरवाहियों और नियम उल्लंघनों का खुलासा हुआ है।
जस्टिस कुन्हा आयोग की जांच में वित्तीय अनियमितताओं, पारदर्शिता की कमी और अन्य प्रशासनिक गड़बड़ियों के पुख्ता सबूत मिले। रिपोर्ट में RCB और KSCA द्वारा नियमों की अनदेखी की बात कही गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी निष्कर्षों को सर्वसम्मति से मंजूर किया और कार्रवाई की सिफारिश की।
चौंकाने वाली बात यह रही कि रिपोर्ट में विराट कोहली का नाम भी सामने आया है। बताया गया है कि कोहली ने 4 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर फैंस से ‘विक्ट्री परेड’ में फ्री में शामिल होने की अपील की थी। हालांकि, इस इवेंट के लिए आयोजकों ने केवल पुलिस को सूचना दी थी, अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने स्पष्ट रूप से इवेंट को मंजूरी नहीं दी, फिर भी RCB ने इसका प्रचार किया।
रिपोर्ट में कहा गया कि विराट कोहली की अपील के बाद लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग तीन लाख लोग इवेंट में पहुंचे, जिससे हालात बेकाबू हो गए। स्टेडियम में एंट्री पास की अनिवार्यता की घोषणा इवेंट शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले की गई, जिससे भगदड़ मच गई। आयोग ने इसे एक संगठित विफलता करार दिया है।
