मां का हालचाल पूछने आये करीबी रिश्तेदार ने किया था बच्ची से दुष्कर्म , अब कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा | 

0
13

दुर्ग / बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दुर्ग जिला अदालत ने फैसला सुनाया है | कोर्ट ने बच्ची से रेप करने वाले उसके मौसा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है | दोषी ने बच्ची को डरा-धमका कर  उसे चुप रहने कहा था | इतना ही नहीं उसने कई बार बच्ची से रेप किया | छह साल पहले दोषी बच्ची की मां का हाल पूछने  घर आया था |  इसी दौरान उसने मौका पाकर पहली बार बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया | घटना के चार साल बाद दोबारा मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। बच्ची को उसने इस कदर डराकर रखा था कि वह चुपचाप सब कुछ सहती रही।


दर्ज प्रकरण के मुताबिक पीड़िता  अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर पर रहती थी। साल 2013 में मां किचन में काम करते वक्त झुलस गई। उन्हें देखने, उनका हाल-चाल लेने आरोपी आया था। कुछ दिनों के लिए वह यहीं रूक गया। एक दिन जब घर पर कोई नहीं था। आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। यहीं उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही उसे इतना डराया कि घबराकर मासूम ने किसी को कुछ जानकारी नहीं दी। इसी तरह साल 2017 में बच्ची अपनी मां के साथ आरोपी के गांव में मेला देखने गई थी. इसी दौरान वो आरोपी के घर में ठहर गई. इसी बीच दोषी ने फिर से बच्ची के साथ रेप किया. ननिहाल पहुंचने पर बच्ची ने जैसे तैसे अपनी मामी को अब तक हो रही घटनाओं के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मामला न्यायालय में गया. कोर्ट में मामला साबित हो गया. इसके बाद कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई है