
रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर क्षेत्र में बुधवार को एक डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिरोदा गांव में एक बुजुर्ग पति-पत्नी की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी, सीएसपी, टीआई सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद हैं और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल वाले घर को सील कर दिया है और हर कोण से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला पूर्वनियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
READ MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/sand-smuggler-involved-in-rajnandgaon-firing-incident-arrested-police-caught-him-from-mp/
यह वारदात अभनपुर थाना क्षेत्र की है और समाचार लिखे जाने तक मृतकों की हत्या के आरोपियों का खुलासा नहीं हो सका था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।