
पंजाब के लुधियाना में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। आरती चौक के पास बुधवार को एक बोरे में 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली रेशमा के रूप में हुई है। लुधियाना महिला हत्या की यह वारदात तब उजागर हुई जब आरोपी ससुराल पक्ष के लोग शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, रेशमा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। आरोपी शव को फेंकने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब लोगों ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बोरे में सड़े आम या मरा हुआ कुत्ता होने का बहाना बनाया। शक गहराने पर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खोला, तो उसमें रेशमा का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया — ससुर कृष्ण, सास दुलारी और रिश्तेदार अजय।
जांच में सामने आया कि रेशमा और उसके ससुरालवालों के बीच बाहर जाने को लेकर अक्सर विवाद होता था। हत्या से एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (हत्या) और 3(5) (साजिशन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है।